इंदौर विश्व जैन संगठन के सदस्यों ने दर्शन गिरी तीर्थ क्षेत्र की साफ सफाई की

उज्जैन ! विश्व जैन संगठन इंदौर का हमेशा से लक्ष्य रहा है कि धर्म के चल और अचल आयतनों की सुरक्षा हो, संरक्षण और संवर्धन हो।
और सदेव इसी कार्य में अग्रणी रहा है।
इसी भावना के साथ 19 मई 2024 को पूरी टीम उज्जैन मक्सी रोड पर दर्शन गिरी तीर्थ पर गई। मंदिर जी में अभी रखरखाव का अभाव है।
संगठन के सदस्यों ने मंदिर की पूरी साफ सफाई की, खरपतवार आदि हटाई।
सारी प्रतिमाओं का मार्रजन करके अभिषेक पूजन किया जिसके बाद भगवान की छवि अलग ही नजर आ रही थी।
समस्त मंदिर परिसर पर ध्वजा लगाई जिससे जिनधर्म की प्रभावना हो।
भगवान से प्रार्थना है कि दर्शन गिरी का रास्ते का विवाद का शीघ्र निवारण हो और जिनधर्म की प्रभावना चहुं ओर फेले।
समस्त भारत के जैन समाज से निवेदन कि कही भी किसी भी तरह से भगवान की, जिन धर्म की सेवा करने से पीछे न हटे।
विश्व जैन संगठन इंदौर से मयंक जैन, पारस जैन, मुकेश जैन,मयूर जैन, संतोष जैन मामाजी, हेमंत जैन, राहुल जैन तिलक नगर, दिनेश जैन विजय नगर, प्रासुख जैन, राजेश जैन तिलक नगर,श्रैयांस जैन समर्थ सिटी, अर्पित जैन सागर, अकिंत जैन, आशीष जैन मल्हारगंज, प्रेरणा जैन, निर्मला जैन, सुनीति जैन, मनोवती जैन, अनुभा जैन, पारस जैन समर्थ सिटी, मोक्ष जैन, इंद्रा जैन पाटनी आदि ने अपनी सेवाए दी उज्जैन से अभिषेक जैन, मोहित जैन, अशोक जी जैन राणा साहब उज्जैन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। ट्रस्टी दिलीप विनायका और श्रीपाल गंगवाल भी उपस्थित थे।
पुनः सभी को साधुवाद और आपके माध्यम से निरन्तर धर्म प्रभावना होती रहे।

~ मयंक जैन (अध्यक्ष) विश्व जैन संगठन, इंदौर ✍🏻

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like