9 जून को केशोरायपाटन राज. में जैन पत्रकार महासंघ का क्षेत्रीय अधिवेशन

कोटा ! ( देवपुरी वंदना ) देश के विभिन्न प्रांतो में अपनी कार्य कुशलता से जैन समाज को जागृत करने वाले जैन पत्रकार बंधुओ को एक सूत्र में पिरोने का कार्य जैन पत्रकार महासंघ (रजिस्टर्ड) बह खूबी ढंग से कर रहा है जिसमें हर आयु वर्ग के महिला-पुरुष अलग-अलग दृष्टिकोण से जैन पत्र-पत्रिका निकालने वाले संपादक, पत्रकार, लेखक बन्धुओ के साथ राष्ट्रीय, क्षेत्रीय स्तर पर अधिवेशन, संगोष्ठी सामूहिक तीर्थ दर्शन चलते-फिरते तीर्थ, श्रमण परंपराओं का वात्सल्य रूपी आशीर्वाद, दिशा-निर्देशन के साथ-साथ समाज व राष्ट्र में असमय अचानक आने वाली समस्याओं का राष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक चर्चा कर समाधान करना, कलमकारों का हौसला बुलंद करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों के प्रोत्साहन पुरस्कारों के साथ-साथ जैन तीर्थ क्षेत्रो पर अधिवेशन चर्चा होती रहती है।

उसी को ध्यान में रखते हुए भारत गौरव, स्वस्तिधाम प्रणेत्री, परम् विदुषी लेखिका काव्य रत्नाकर युगप्रवर्तिका गणनी आर्यिका 105 श्री स्वस्ति भूषण माता जी के पावन सानिध्य मे श्री 1008 मुनीसुव्रत नाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र केशोरायपाटन जिला बूँदी में 9 जून रविवार दोपहर 1:30 बजे जैन पत्रकार महासंघ (रजि) का क्षेत्रीय अधिवेशन में आपकी उपस्थित अपेक्षित है।
आप अपने साथ अपने निकटतम जैन पत्रकार को भी साथ लावें आप व आपके साथ कौन कौन आ रहे हैं, कृपया अवगत करवायें।
रमेश जैन तिजारिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपुर
उदयभान जैन जयपुर, राष्ट्रीय महामंत्री
मो. 94143-06696

राकेश जैन ‘चपलमन’ कोटा राष्ट्रीय मंत्री ‌- मो. नं. 9829097464

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like