2 जून को मुनिश्री 108 प्रमाण सागर जी को इंदौर जैन समाज चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट करने विदिशा पहुंचेगा

इंदौर ! संत शिरोमणि आचार्य भगवन 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य, गुणायतन प्रणेता, भावना योग एवं शंका समाधान प्रवर्तक मुनिश्री 108 प्रमाण सागर महाराज ससंघ को इंदौर चातुर्मास हेतु श्रीफल चढाने के लिए दिगम्बर जैन समाज इंदौर की अनेक संस्थाओं के सदस्य विदिशा 2 जून को रवाना हो रहे है। विधानाचार्य, बालब्रह्मचारी अभय भैयाजी ने बताया कि कुंडलपुर दमोह से विहार करते हुए मुनि संघ विदिशा में विराजमान है, जहाँ पर पंच कल्याण संम्पन्न कर भोपाल पहुचेंगे। अशोक डोसी एवं सुनील बिलाला ने बताया कि मुनि संघ की भोपाल प्रवास पर चातुर्मास की घोषणा होने की प्रबल संभावना है। इसको लेकर भक्त इंदौर में चातुर्मास करने को लेकर आचार्य श्री से प्रार्थना करेंगे। मनोज बाकलीवाल एवं हर्ष जैन ने बताया कि मुनि श्री प्रमाण सागर जी ससंघ के चातुर्मास को लेकर इंदौर शहर में भारी उत्साह का माहौल है। सम्पूर्ण शहर के सभी मंदिर जी एवं संस्था के प्रमुख लगभग 300 श्रावक इंदौर चातुर्मास हेतू श्री फल भेंट करने पहुँच रहे है जहाँ सभी गुरुदेव से इंदौर पधारने की प्रार्थना करेंगे। होलासराय सोनी एवं राजेश लारेल ने बताया कि मुनिश्री सम्पूर्ण परिस्थितियों का आकलन कर ही वचन प्रदान करते है। ज्ञात रहे मुनि श्री के चातुर्मास पर सम्पूर्ण देश की निगाहें है, चातुर्मास इंदौर फाइनल होता है तो अनेक श्रावक देश – विदेश से इंदौर पधारेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like