आओ इस चातुर्मास अपने मानवीय जीवन को श्रेष्ठ बनाते हुए परिवार को एक और खुशहाली दे
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) हमारे विशेष पुण्योदय के चलते तप – त्याग, साधना- आराधना से मानवीय जीवन को श्रेष्ठ बनाने का महापर्व चातुर्मास (वर्षा योग) पूज्य वर्षायोग 2024, इंदौर
शनिवार, 20 जुलाई 2024 से गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024 तक
चतुर्मास कलश स्थापना
स्थान : श्री 1008 दिगंबर नवग्रह जिनालय, अतिशय क्षेत्र, ग्रेटर बाबा परिसर, इंदौर
दिनांक : 21 जुलाई 2024
समय : सुबह 8 बजे से
अंतर्मुखी मुनिश्री 108 पूज्य सागरजी महाराज के वर्षायोग पर पहली बार हर श्रावक के लिए आराध्य कलश स्थापना का सुअवसर। चातुर्मास मंगल कलश को अपने घर में स्थापना कर नियमित मंत्रौचार करने से लाभ होना स्वभाविक है। आज की सांसारिक परिस्थिति के वशीभूत मानवीय जीवन को श्रेष्ठ जीने के लिए आज हर नर नारी को अपने कर्मों की निर्जरा खपाने के लिए समय-समय पर अपने व परिवार के लाभ के लिए नव ग्रह की शांति, व्यापार लाभ, पारिवारिक सुख -शांति और समृद्धि, टोने-टोटकों से बचाव, पढ़ाई में सफलता, निरोगी शरीर, व्यंतर आदि देव के प्रभाव से बचाव, दांपत्य जीवन में शांति, धनार्जन, निर्विघ्न यात्रा, गाड़ी दुर्घटना से बचाव, मानसिक रोग से बचाव के लिए मंगल कलश की विशेषता तो रहेगी ही, साथ ही कलश पर महामंत्र के साथ समृद्धि को प्रदान करने वाला यंत्र बना हुआ है जो आप में और घर में सकारात्मक ऊर्जा देने वाला होगा। यह कलश 104 दिन तक अभिमंत्रित किया जाएगा, उसके बाद ही आपको दिया जाएगा।
1500 रुपए की न्योछावर राशि देकर आप स्वयं अपने लिए व अन्य परिजनों की जीवन वृद्धि मैं सहायक बन सकते हैं और भाई बहन की रक्षा का पर्व रक्षाबंधन पर अपनी बहन को धर्म का प्रतीक वर्षायोग आराध्य कलश भेंट जरूर करें।
ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आप क्यू आर कोड स्कैन कर सकते हैं, या 9977161212 नंबर पर भी पेमेंट कर सकते है। पेमेंट के बाद आप 9460155006 पर स्क्रीनशॉट शेयर कर सूचित करें।
आयोजक : पूज्य वर्षायोग धर्म प्रभावना समिति, इंदौर – संपर्क : 9460155006, 95711 61414