29 सितंबर को पुलक जन चेतना मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन केसरिया जी में
राजस्थान ! खैरवाड़ा समीपस्थ प्रसिद्ध तीर्थ नगरी ऋषभदेव में भारत गौरव राष्ट्र संत राजकीय अतिथि शांतिदूत आचार्य श्री 108 पुलक सागर जी महाराज के पावन सानिद्य में गुरुकुल ऋषभदेव में 29 सितंबर रविवार को 27 वा राष्ट्रीय महा अधिवेशन होने जा रहा है। आयोजन की भव्यता को लेकर गुरुदेव ने दिया आशीर्वाद दिया । अधिवेशन के कर्णधार अंतर्राष्ट्रीय कवि बलवंत बालू एवं जिनशर्नम ट्रस्ट के ट्रस्टी मुख्य संयोजक सुमेश वानावत ने बताया कि 29 तारीख को नगर में एक दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन होना है उल्लेखनीय है कि चातुर्मास का मुख्य कलश स्थापनाकर्ता भी सुमेश वानावत परिवार ही हैं।
इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव ने कहा की संपूर्ण देश में विद्यमान पुलक मंच परिवार की समस्त शाखाओं का एक अधिवेशन एक मंच महोत्सव 29 सितंबर रविवार को गुरुदेव की चतुर्मास स्थली केसरियानाथ की नगरी में आयोजित किया जा रहा है। अयोजन को लेकर निरंतर लोगो में उत्साह बढ़ रहा है, पूरे देश की शाखाएं बड़ चढ़ के इस महोत्सव में हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर आचार्य श्री ने कहा कि इस अधिवेशन में बहुत सी व्यवस्थाओ को समय के अनुरूप बदला जाएगा, कई लोग राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान लेंगे, कई शाखाओ के पुरस्कार उनका इंतजार कर रहे है। गुरुदेव ने आने वाले सभी भक्त, शिष्य और मंच परिवार को आशीर्वाद दिया। जो भक्त जैसे भी आ रहे हे उन सभी को रास्ते में कोई बाधा न आए किसी प्रकार की कोई रुकावट न आए ऐसा आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर गुरुदेव ने कहा की पुलक मंच परिवार अनुशासन, गुरुभक्ति एवम समर्पण की मिशाल है किसी आचार्य श्री के निर्देशन में इतना बड़ा परिवार हे तो वो हे पुलक मंच परिवार जो की गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र के साथ साथ पूरे देश में फेला हुआ है। गुरुदेव ने कहा की में जहा चतुर्मास कर रहा हे वो भगवान त्रसभदेव की नगरी है, शहर छोटा हे लेकिन यहां के लोगो का दिल और यहां की व्यवस्थाएं बहुत बड़ी हे । आवासीय व्यवस्था को लेकर गुरुदेव ने कहा की एक रात का रेन बसेरा हे सुबह उड़ जाना है!
अनिल जैन✍🏻