जैन पत्रकार महासंघ का भारत वर्षीय दिगं. जैन तीर्थ क्षैत्र कमेटी के तत्वावधान मे जहाजपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन 22-23 मार्च 2025 को

जयपुर ! (देवपुरी वंदना) हमारी आस्था, श्रद्धा, भक्ति, के तीर्थ संरक्षण के क्रम में स्वस्ति धाम जहाजपुर (राज.) में जैन पत्रकार महासंघ का‌ राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अवार्ड समर्पण, सम्मान समारोह 22-23 मार्च 2025 को

श्री भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षैत्र कमेटी के तत्वावधान में जैन पत्रकार महासंघ ( रजि. ) द्वारा परम पूज्य गणिनी आर्यिका 105 श्री स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ के परम सानिध्य व आशीर्वाद से स्वस्ति धाम जहाजपुर में आगामी शनिवार रविवार 22 – 23 मार्च 2025 को जैन पत्रकारों का हमारे तीर्थ संरक्षण व तीर्थों के प्रति पत्रकारों के योगदान के संबंध में राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन होगा !
जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि आर्यिका रत्न 105 परम पूज्य गणिनी स्वस्ति भूषण माताजी के‌ परम सानिध्य में उनकी प्रेरणा व आशीर्वाद से भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन गाजियाबाद एवं जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया की अध्यक्षता में यह निर्णय हुआ।

उक्त अवसर पर तीर्थ क्षेत्र कमेटी उत्तराखंड आंचलिक अध्यक्ष जवाहरलाल जैन सिकंदराबाद, महालक्ष्मी चैनल दिल्ली के निदेशक शरद जैन , जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर, प्रचार मंत्री महेंद्र बैराठी आदि उपस्थित थे ।
जैन पत्रकारों के उपरोक्त राष्ट्रीय महाअधिवेशन के क्रम में पदाधिकारियों ने कोटा में परम पूज्य आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज , निवाई में परम पूज्य आचार्य श्री 108 इंद्रनंदी जी महाराज व बालाचार्य श्री संपूर्णनंदी जी महाराज , गुंसी में परम पुज्य गणिनी श्री 105 विज्ञा श्री माताजी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

विस्तृत जानकारी और जैन पत्रकार महासंघ के सदस्य बनने के लिए संपर्क करें :-
उदयभान जैन ✍🏻
राष्ट्रीय महामंत्री
जैन पत्रकार महासंघ,( रजि)
मो- 94143-06696

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like