सब मिलकर करेगें सिद्धवरकूट का विकास , ट्रस्ट में चार ट्रस्टियों की नियुक्ति

 सनावद (देवपुरी वंदना ) दो चक्री दस कामकुमार मुनिराजों सहित साढ़े तीन करोड़ मुनियों की पावन निर्वाण भूमि रेवा तट सिद्ध क्षेत्र सिद्धवरकूट ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न हुई। ट्रस्ट कमेटी में आजीवन ट्रस्टी के पदों पर चार आजीवन ट्रस्टी नियुक्त किए गए। प्रचार-प्रसार विभाग के राजेन्द्र जैन “महावीर” सनावद ने बताया कि आशीष चौधरी सनावद, सुभाष सामरिया बडवाह, विजय काला सनावद, कैलाशचंद जैन मोटाघर बड़‌वाह को आजीवन ट्रस्टी मनोनित होने पर कमेटी के अध्यक्ष अमित कासलीवाल इन्दौर,वर्किंग ट्रस्टी बाबूलाल जैन बड़‌वाह ने नवागत ट्रस्टियों को कार्यभार ग्रहण कराया। विकास में सह‌योग करना हमारी परम्परा आशीष चौधरी
नवनियुक्त ट्रस्टी आशीष चौधरी ने बताया कि वे तीसरी पीढ़ी के सदस्य है जिन्हें सिद्धवरकूट सिद्ध क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है उनके पूर्व दादाजी श्री मन्नालाल जी चौधरी ट्रस्टी रहे, पिता श्री इंदरचंद चौधरी वर्किंग ट्रस्टी व 25 वर्ष आजीवन महामंत्री रहे। उल्लेखनीय है कि आशीष चौधरी सिद्ध क्षेत्र पावागिरि ऊन, अतिशय क्षेत्र मक्सी,अष्टापद बद्रीनाथ के भी पदाधिकारी है, सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में समाज सेवी कार्यों में अग्रणी महावीर ट्रस्ट मध्यप्रदेश के मंत्री व दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है।

क्षेत्र को सर्व सुविधा सम्पन्न बनाना हमारा लक्ष्य – अमित कासलीवाल सिद्ध क्षेत्र सिद्धवरकूट के अध्यक्ष अमित कुमार सिहं कासलीवाल इंदौर ने कहा कि सिद्धवरकूट दिगंबर जैन समाज का वैश्विकतीर्थ है, यहाँ का इतिहास हजारों वर्ष प्राचीन है रेवातट स्थित तीर्थ पर सैकड़ों दर्शनार्थी प्रतिदिन दर्शन हेतु आते है वर्किंग ट्रस्टी बाबूलाल जैन, महामंत्री विजय काला, ललित बड़जात्या ने बताया कि सिद्धवरकूट में यात्रियों के ठहरने भोजन आदि की उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं सुलभ है। नव मनोनित ट्रस्टियों को हेमेंद्र जैन हेमू, मुकेश जैन पेप्सी, अशोक जैन अशोक टोंग्या ललित बड़‌जात्या, राजेन्द्र जैन महावीर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like