इंदौर नगर में आ रहे हैं श्रमण संस्कृति के श्रेष्ठ अतिथि मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज :: डॉ जैनेंद्र जैन

इंदौर! (देवपुरी वंदना) चर्या शिरोमणि आचार्य श्री108 विशुद्ध सागर जी महाराज के सुशिष्य श्रुत संवेगी मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी महाराज ससंघ श्रमण संस्कृति के श्रेष्ठ अतिथि के रूप में भोपाल से पद विहार करते हुए इंदौर आ रहे हैं। मुनि श्री की रविवार 16 फरवरी 2025 को मोदी जी की नसिया बड़ा गणपति पर प्रातः 8 बजे सकल दिगंबर जैन समाज भव्य अगवानी करेगा एवं वहां से मुनि ससघ श्री शोभायात्रा के साथ चलकर पंच बाल यति पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर अंजनी नगर मैं मंगल प्रवेश करेंगे।
मुनिश्री 108 आदित्य सागर जी प्रखर प्रवचन कार होने के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी है और उनके प्रेरक एवं प्रेरणादाई प्रवचन जन सामान्य के साथ-साथ युवाओं को विशेष रूप से आकर्षित एवं प्रभावित करते हैं। एमबीए तक शिक्षित संस्कारधानी जबलपुर में जन्मे 40 वर्षीय मुनि श्री बहु भाषा विद हैं और हिंदी ,अंग्रेजी, संस्कृत,प्राकृत, कन्नड़, अपभ्रंश, तमिल, तुरु ,हाडे कन्नड़ एवं ब्राह्मी आदि भाषाओं के ज्ञाता हैं ।
श्री 1 वर्ष 8 माह बाद इंदौर आ रहे हैं। वर्ष 2022 में आपने इंदौर में चातुर्मास कर महती धर्म प्रभावना की थी और आपके सानिध्य में नगर में 11 पंचकल्याणक प्रतिष्ठाऐ भी संपन्न हुई थी। मुनि श्री के सानिध्य में अभी तक 99 पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हो चुके हैं और सौवां पंच कल्याणक भी इस बार आपके सानिध्य में दिनांक 21 से 25 फरवरी तक पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर अंजनी नगर इंदौर में संपन्न होगा।आदित्य सागर जी का इंदौर प्रवास आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज का अप्रैल माह में सुमति धाम गोधा स्टेट में होने वाला विशाल एवं ऐतिहासिक पट्टाचार्य पदारोहण महोत्सव के निमित्त हुआ है। महोत्सव के अंतर्गत होने वाले समस्त कार्यक्रम आपके निर्देशन में ही संपन्न होंगे। महोत्सव में 450 से अधिक श्रमण संस्कृति परंपरा एवं देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे। मुनि श्री के संघ में इंदौर नगर गौरव मुनि श्री 108 अप्रमित सागर जी, मुनि श्री 108 सहज सागर जी,मुनिश्री 108 आराध्य सागर जी एवं105 क्षुल्लक श्री श्रेयश सागर जी हैं।

डॉ जैनेंद्र जैन✍🏻

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like