22 -23 मार्च को राष्ट्रीय जैन पत्रकार सम्मेलन जहाजपुर राजस्थान में

इंदौर! (देवपुरी वंदना) हमारे संस्कार, संस्कृति, परंपरा और श्रद्धा, भक्ति, आस्था के प्रतीक सिद्ध,अतिशय पौराणिक प्राचीन तीर्थ क्षेत्रों के संरक्षण,संवर्धन, विकास के लिए पहचाने जाने वाली सबसे बड़ी संस्थान श्री भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के लगभग 125 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 22- 23 मार्च 2025 को राजस्थान प्रांत की पूण्य धरा जहाजपुर में परम पूज्य गणिनी आर्यिका रत्न 105 श्री स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ के आशीर्वाद व सानिध्य में
राष्ट्रीय जैन पत्रकार सम्मेलन के साथ वर्ष भर चलने वाले रजत शतकोतर स्थापना वर्ष का आगाज हो रहा है साथ ही तीर्थ क्षेत्र की रक्षा सुरक्षा एवं विकास के लिए जैन पत्रकारों का योगदान विषय पर चर्चा व उनका सहयोग जिसमें देश के विभिन्न प्रांतो में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादक ‘लेखक और पत्रकार गण सादर आमंत्रित है‌ !
विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें :
‌श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मुंबई (महाराष्ट्र)
9833671770 ,7217756871
राष्ट्रीय अध्यक्ष
जम्बू प्रसाद जैन
राष्ट्रीय महामंत्री
संतोष जैन “पेंढ़ारी”
आंचलिक अध्यक्ष
राजकुमार जैन कोठारी
आंचलिक महामंत्री
मनीष जैन वैद्य
मुख्य संयोजक
शरद जैन ‘सान्ध्यमहालक्ष्मी’
दिल्ली मोः 9717494979
मुख्य संयोजक
जवाहर जैन चेयरमैन 125 वां वर्ष स्थापना
गाजियाबाद मोः 9411245100
और सहभागिता
अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ व जैन पत्रकार महासंघ की रहेगी !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like