जुरहरा (राज.) मे 7 मार्च को जैन पत्रकार महासंघ का क्षेत्रीय अधिवेशन
राजस्थान ! श्री 1008 श्री मज्जिनेंद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति जुरहरा, राजस्थान के अन्तर्गत परम पूज्य अभिक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री 108 वसुनंदी जी महाराज ससंघ सानिध्य में जैन पत्रकार महासंघ ( रजि ) का क्षेत्रीय अधिवेशन 7 मार्च शुक्रवार सुबह 10:30 बजे से 12 बजे तक अयोध्या नगरी नेमिश्वर धाम कस्बा जुरहरा जिला डीग राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा पत्रकार बंधु उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनायें। सभी से निवेदन है कि अपने साथ अपने निकटतम जैन पत्रकारों को भी लाकर पत्रकार महासंघ के द्वारा किये जा रहे कार्यों को ऊंचाइयां दें।
जो भी पत्रकार इस क्षेत्रीय अधिवेशन का हिस्सा बनने के लिए आ रहे हैं वो अपने आने की सूचना निम्न में से किसी भी एक संयोजक को अवगत करा कर देवें ताकि समुचित व्यवस्था हो सके
संयोजक _——–_
1- श्री विपिन जैन जुरहरा —–94147-16155
2- श्री तरुण जैन(तन्नी) जुरहरा
—–9829273377
3- श्री संजय जी बड़जात्या कामां
—93516 36462
4- श्रीमती स्वाति जैन (जुरहरा ) हैदराबाद
—–7013153327