समाज की बुराइयों की अपेक्षा अच्छाइयों का प्रकाशन करें जैन पत्रकार :: आचार्य श्री वसुनंदी महाराज

 

 

जुरहरा ! ( देवपुरी वंदना ) हमारे आराध्य प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री ऋषभदेव जन्मकल्याणक पर सार्वजिनक अवकाश की मांग हुई बुलन्द
मेलों की ऐतिहासिक नगरी व राजस्थान की सीमा पर स्थित जुरहरा में काल्पनिक रूप से निर्मित अयोध्या नगरी में चल रहे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान तप कल्याणक के अवसर पर जैन पत्रकार महासंघ क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन ओमप्रकाश जैन कोसीकला की अध्यक्षता, रमेश जैन तिजारिया के मुख्य आतिथ्य एव रविंद्र जैन पूर्व प्रधान पंचायत समिति के विशिष्ट आतिथ्य में आचार्य वसुनंदी महाराज ससंघ सानिध्य में आयोजित किया गया।

मुख्य संयोजक विपिन जैन के अनुसार पत्रकार सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व चित्र अनावरण के साथ हुआ तो वही पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति एवं जैन समाज जुरहरा द्वारा उपस्थित जैन पत्रकारों का सम्मान किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वाति जैन हैदराबाद ने कहा कि नवीन जिनालयों के साथ-साथ प्राचीन तीर्थो का संरक्षण भी होना चाहिए। सम्मेलन का संचालन करते हुए जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री संजय जैन बड़जात्या ने कहा की वास्तविक पत्रकार तो राजा श्रेणीक थे जिन्होंने भगवान महावीर से भी साठ हजार से भी अधिक प्रश्न पूछे अतः वास्तविक पत्रकार वही है जो प्रश्न पूछता है और खबर को खोज कर लाता है। महेंद्र बैराठी राष्ट्रीय प्रचार प्रभारी ने कहा कि वर्तमान में तीर्थो पर सुविधाओं का विकास होना अतिआवश्यक है। हरीश जैन अलवर ने नील गायों की हत्या पर रोक की मांग रखी तो पुष्पेन्द्र जैन सीकरी ने पुरातन जैन धरोहर को सहेजने की बात रखी। इस अवसर पर ओमप्रकाश जैन कोसी प्रकाशक जैन सन्देश ने कहा की पत्रकारों को निष्पक्षता से समाज हित ने कलम का उपयोग करना चाहिए।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश तिजारिया ने कहा कि समाज को भी पत्रकारों को पूर्ण सहयोग व सम्मान प्रदान करना चाहिए जिससे मनोबल बढ़ सके। आचार्य वसुनंदी महाराज ने कहा कि समाज की बुराइयों की अपेक्षा अच्छाइयों का प्रकाशन करें जैन पत्रकार ,नकारात्मक की जगह सकारात्मक खबर प्रकाशित करे जो औरों को प्रोत्साहित करें तभी समाज मे बदलाव हो सकता है। उन्होंने सभी पत्रकारों को निर्देशित करते हुए कहा जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव के जन्म कल्याणक पर सरकारों द्वारा राष्ट्रीय सार्वजनिक अवकाश की मांग को सभी पत्रकारों को एक साथ उठाना चाहिए। भगवान ऋषभदेव जैन धर्म के प्रवर्तक हैं उनकी जन्म जयंती विशेष रूप से मनानी चाहिए। इस अवसर पर स्थानीय संयोजक तरुण जैन तन्नी व विपिन जैन,स्वाति जैन ने सभी का आभार प्रकट किया इस अवसर पर सुरेंद्र प्रकाश जैन दीपक गोधा जयपुर,महावीर जैन कामां सहित स्थानीय रतन वशिष्ठ, अखिल वशिष्ठ व रेखचन्द भारद्वाज ने सुझाव रखे।
जैन पत्रकार महासंघ के रास्ट्रीय महामन्त्री उदयभान जैन के अनुसार जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन इस वर्ष जहाजपुर में 22 व 23 मार्च को आयोजित किया जा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like