धार्मिक डेस्टिनेशन बन रहा पुण्योदय- कोटा के 50 दंपत्तियों ने लिया प्रतिदिन 50 मिनिट इंटरनेट व्रत

कोटा  ! ( देवपुरी वंदना ) अपने माता पिता के विवाह की 25वी या 50 वी वर्षगांठ को मनाने के लिए आजकल की युवा पीढ़ी कुछ हट कर करना चाहती है, हल्दी, मेंहदी, संगीत के नाम कई सारे इवेंट किए जा रहे है यहां तक कि प्रोशेसन, वरमाला के साथ कई लोग तो फिर से फेरे भी लेने लगे है ।
पर कोटा के पुण्योदय अतिशय क्षेत्र में भी किसी दंपत्ति के 50 वी वैवाहिक वर्षगांठ मनाई गई जो आज की युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श बन गई।


पुण्योदय अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष जम्बू जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुण्योदय हाड़ौती का सबसे बेस्ट धार्मिक डेस्टिनेशन बनता जा रहा है यहां भगवान की साक्षी में चक्रवर्ती विवाह के आयोजन नियमित हो रहे है । कोटा निवासी श्री सुरेशचंद – श्रीमती सुशीला देवी के विवाह की 50 वी वर्षगांठ मनाने का एक अनोखा अंदाज उनके परिजनों ने प्रस्तुत किया । 50 दंपतियो को एक जैसी वेशभूषा में पुण्योदय तीर्थ पर आमंत्रित किया और वही पर भगवान आदिनाथ के समक्ष 50 मांडनो पर श्री 1008 श्री भक्तामर मंडल विधान की अर्चना की गई । सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि विधानाचार्य श्री जितेन्द्र शास्त्री द्वारा सभी 50 दंपत्तियों को अगले 50 दिनों तक प्रतिदिन सोने से पहले और उठने के बाद 50 मिनिट तक इंटरनेट का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया गया । क्योंकि आज इसी इंटरनेट से वैवाहिक जीवन में दूरियां बढ़ती जा रही है ।
इवेंट की बात करे तो इसी आयोजन के अगले चरण में पुत्र पुत्रियों द्वारा अपने माता पिता का पंच द्रव्यों से पाद प्रक्षालन किया और केसर से उनके उनके चरणों को छापा गया
इस दृश्य को देखने वालों की आंखे द्रवित हो उठी
50 वी वैवाहिक वर्षगांठ पर 50 मोमबत्ती बुझाने के बजाय 50 दीपक जलाए गए और साथ ही 50 नवीन वृक्षारोपण किए गए ।
आयोजन में रतलाम से पधारी डॉ. सविता दीदी का सानिध्य प्राप्त हुआ ।
फूहड़ आयोजनों से बचते हुए इस श्रेष्ठि परिवार ने समाज के लिए एक नया आदर्श प्रस्तुत किया है । जिसकी सभी समाज जनों द्वारा सराहना की गई ।
राकेश जैन “चपलमन”✍🏻
9829097464 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like