अखिल भारतवर्षीय जैन महिला परिषद अध्यक्ष निर्मला जैन की अध्यक्षता में महिला गौरव सम्मान ‘शक्ति’ का ऐतिहासिक आयोजन हुआ
इंदौर ! पिपलियाना स्थित कोठारी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को ‘शक्ति’ सम्मान समारोह के साथ धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और समाज में उनके अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया ।
मुख्य अतिथि और सम्मानित व्यक्तित्व:
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जी जैन ने की।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वक्ता और शिक्षाविद डॉक्टर संगीता जी विनायका मुख्य अतिथि थीं।
कार्यक्रम में कोठारी कॉलेज की ओर से महिला गौरव सम्मान के लिए पर्यावरण विद और सामाजिक उद्यमी श्रीमती मधु कोठारी का चयन कर उन्हें सम्मानित कर ‘पर्यावरण मित्र’ की उपाधि दी गयी | श्रीमती कोठारी सतत रूप से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत हैं बल्कि इसे सामाजिक उद्यमिता का रूप भी दे रही हैं उन्होंने अपने घर की नर्सरी में औषधि ,प्राणवायु उत्सर्जक एवं भाग्यवर्धक पौधों का संरक्षण एवं उत्पादन कर अनूठा कार्य किया है |
कोठारी कॉलेज के विद्यार्थी एवं समस्त शिक्षक श्रीमती कोठारी के इस प्रयास से काफी प्रभावित हुए एवं इसे एक स्टार्ट अप के रूप में लाने का आग्रह किया |
मध्य प्रदेश शासन में महिला सशक्तिकरण अधिकारी डॉक्टर वंचिता सिंह परिहार को भी समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए नई दिशा की नई रोशनी ‘समाज सेवा मित्र’ उपाधि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और विद्यार्थी भागीदारी:
विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया, जिसमें आदिवासी नृत्य, राजस्थानी नृत्य और एकल नृत्य शामिल थे।आदिवासी नृत्य समूह में सुगना वसुनिया, भानवती वंशकार, संजना दावार, कल्पना चौहान, सोनाक्षी मोहे, रंजना दावार शामिल थे।राजस्थानी समूह में दिशा, मुस्कान बरोडिया, शानू सोलंकी, हेमा, हेमलता राजपूत और प्रिया वैष्णव शामिल थे। जयश्री गुजराती ने एकल नृत्य के माध्यम से मार्मिक प्रस्तुति दी।एक अन्य समूह में मानसी गौड़, रानी यादव, रोशनी सोलंकी, रिया यादव और पायल यादव ने भी भाग लिया।विद्यार्थियों ने शिक्षक भावना तिवारी के नेतृत्व में महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए ग्रीटिंग कार्ड भी बनाएं।महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉक्टर प्रियदर्शनी अग्निहोत्री ने स्वागत भाषण दिया और कोठारी कॉलेज की चेयरपर्सन श्रीमती साधना कोठारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कॉलेज के शिक्षक वीरेंद्र शर्मा और रोहित चतुर्वेदी ने एक विशेष प्रेजेंटेशन के माध्यम से भविष्य की योजनाओं और कॉलेज के सीएमडी श्रीमान सुरेश कोठारी के विजन के बारे में बताया, जिसकी सभी अतिथियों ने सराहना की।कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक विवेक कुवाल, नीरज सांवले, राधिका खंडेलवाल, मधुर भट्ट, कनिष्क सूर्यवंशी, चेतना कुदालिया, डॉ. अल्पा मिश्रा, नम्रता सिंह, माधुरी कुमावत, सोनिया श्रीवास्त, नीतू चौहान, नितेश पटेल, वंदना थर्ड, ऋतुराज चौहान आदि ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रुचि चोविश्या जैन ने किया।