नागपुर में बुधवार 2 मार्च से जैन रामायण कथा महोत्सव का भव्य आयोजन
नागपुर ! ( देवपुरी वंदना ) कहां जाता है कि विश्व में मानव जीवन ही श्रेष्ठ जीवन है यह प्रकृति का भी नियम है क्योंकि मानव की सभी इंद्रियां अपने अपने कार्यों से मानव को सभी सुख प्रदान करती है । मगर मानव की लालसा ही उसे अपने अधिकारों से वंचित करती है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमें पौराणिक कथाओं व ग्रंथों में देखने-सुनने को मिलता है। फिर भी हमारा मानव मस्तिष्क अपनी लालसाओ से घिरा रहता है । हमारे मानवीय जीवन को सार्थक बनाने के लिए हमारे महाराष्ट्र प्रांत के साधर्मी बंधुओं द्वारा नागपुर शहर के जुनी शुक्रवारी स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन खंडेलवाल मंदिर ट्रस्ट की आयोजन समिति द्वारा श्रमण संस्कृति के रक्षार्थ अनुष्ठान विशेषज्ञ, ध्यान दिवाकर,
विशिष्ट रामकथाकार गुरुवर 108 मुनि श्री जय कीर्ति जी द्वारा आगामी बुधवार 2 मार्च से 9 मार्च तक प्रातः 7:30 बजे से जैन रामायण कथा महोत्सव का भव्य आयोजन होगा । जिसमें महाराष्ट्र प्रांत से ही नहीं वरन् निकटतम सभी प्रांतों के श्रावक -श्राविकाओंकी मौजूदगी में अनगिनत की संख्या में जनमानस भी गुरुवर के मुखारविंद से जैन रामायण का श्रवण कर अपना जीवन श्रेष्ठ बनाने सराहनीय कार्य करेंगे ।जैन धर्म में रामायण को पौमाचरिता कहा जाता है या पदमा की कथा जो राम का ही जैन नाम है और रामायण आदि कवि वाल्मीकि द्वारा लिखा गया संस्कृत का एक अनुपम महाकाव्य है इसके 24,000 श्लोक हैं यह हिंदू स्मृति का वह अंग है जिसके माध्यम से रघुवंशी के राजा राम की गाथा कहीं गई है इसे आदि काव्य भी कहा जाता है। भव्य जैन रामायण कथा महोत्सव के आयोजन समिति के रतन लाल जी गंगवाल, नरेश जी पाटनी , अजय जी, संचेती, राकेश जी पाटनी , नरेश जी बाकलीवाल ,सुबोध जी कासलीवाल , पंकज जी बोहरा, प्रशांत जी पाटनी, किशोर जी बाकलीवाल ,अनिल जी रावका,संदेश जी पहाड़े ,पुनीत जी पांड्या, सुनील जी पाटनी ,मनोज जी वेद ,अजय जी बोहरा ,सुदेश जी बज, निरंजन जी बोहरा, शांतिलाल जी बज, किशोर जी बाकलीवाल सहित श्री अजीतनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट, श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट ,श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट ,श्री लक्ष्मी नगर दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट ,श्री सूर्य नगर दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट ,श्री बाहुबली दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट, पुलक जन चेतना मंच, श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट, श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मोठे मंदिर ट्रस्ट, श्री सैतवाल दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट, श्री सेनगण दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट, के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भव्य जैन रामायण कथा का लाभ लेने का आह्वान किया।
विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें :-
राकेश जी पाटनी
मो.नंबर 9823094675
सुबोध जी कासलीवाल
मो. नंबर 9422104331
पंकज जी बोहरा
मो.नंबर 9373116191
नरेश जी कासलीवाल
मो. नंबर 9325488100