हैदराबाद दिगंबर जैन महिला परिषद की प्रथम इकाई “सरोवर”ने अपने दायित्व और कर्तव्य निभाने की शपथ ली 

हैदराबाद ! ( देवपुरी वंदना ) राष्ट्र, धर्म , समाज की संस्कार ,संस्कृति के रक्षार्थ देश के सभी प्रांतों में निवासरत साधर्मी बंधुओं द्वारा अनेकों आयोजन करते आ रहे हैं जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य,मानव सेवा सदैव अग्रणी रही है उन्हीं सब कार्यों को और प्रगति देने के लिए सभी अपने अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं । 

निकट दिवस एक भव्य आयोजन मे जुबली हिल्स के स्मोकी पिटारा में अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद् की तेलंगाना की प्रथम इकाई के रूप में शाखा ‘सरोवर’ का शपथ ग्रहण समारोह बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया गया।

जिसमें परिषद की सभी नवनिर्वाचित सदस्यों जिसमें शिल्पा नवनीत जैन, शिल्पा अभिषेक, शीशम जैन, शुभा जैन, रीता जैन , तनीषा जैन, कृष्णा जैन ,चारु मोदी ने दिगंबर जैन महिला परिषद की मध्यप्रदेश की अध्यक्ष और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सरला सामरिया जी के माध्यम से परिषद के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करने की शपथ ली।

इसके लिये सभी बोर्ड सदस्य गण विशेष धुनों पर थिरकते हुए मंच तक पहुंचे।

कार्यक्रम का सफल संचालन निराली पटेल द्वारा निराले अंदाज में किया गया और उन्होंने अपनी शेरो शायरी से सभी लोगों को कार्यक्रम से बांधे रखा।

आयोजन में हैदराबाद की विख्यात जैन अल्पसंख्यक महिला मोर्चा भाजपा तेलंगाना की प्रमुख श्रीमती सविता – राजेश रायसोनी जी व जैन श्वेताम्बर स्थानकवासी तेलंगाना आंध्र प्रदेश की अध्यक्ष ममता सांखला जी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से  ” सरोवर ”की शोभा बढायी।   प्रोफेसर , लेखक मदन देवी पोकरणा जी, आगापुरा से कांता पहाड़िया जी व प्रीति जैन जी ,हिंदी मिलाप की शुभ्रता निगम जी ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन को सफल बनाया।  इस आयोजन की थीम तेलंगाना थी जिसमें सभी सदस्यों को क्वीन ऑफ तेलंगाना बनकर पारम्परिक वेशभूषा में तैयार होना था। परिषद की सभी महिलाएं बहुत ही खूबसूरत दिख रही थी और आयोजन स्थल को भी तेलंगाना शैली में सजाया गया।   इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत हल्दी कुमकुम से किया गया व कार्यक्रकी शुरुआत नमिता जैन ने मंगलाचरण नृत्य के साथ की रंगारंग मनमोहक अपनी प्रस्तुति से शमां बांध दिया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का माला ,गजरा और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया गया।  आयोजन में दीप प्रज्वलन उपस्थित सभी अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया। साथ ही स्वाती – प्रखर, रुचि बड़जात्या , पूजा रंजन जैन ,नेहा- पीयूष जैन ,शानू जैन ने आयो रे शुभ दिन आयो रे पर स्वागत नृत्य कर सभी अतिथियों को प्रभावित किया।  ‘सरोवर ‘के अब तक के सफ़र की झलकियों को स्वाती -संदीप और निकिता हिरावत के बनाये वीडियो के माध्यम से दिखाया गया।

शिल्पा अजय, अतिशा और प्रीति अंकित ने तेलुगू गाने पर ताल ठोककर सभी दर्शकों को वन्स मोर कहने पर मजबूर कर दिया।

नवनिर्वाचित परिषद की अध्यक्ष शिल्पा नवनीत जैन ने अपनी परिषद के आगामी होने वाले आयोजनों के बारे में विस्तार से बताया और अपनी सभी साथियों के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।

परिषद की वरिष्ठ और परमसंरक्षक सदस्यों मीना बोहरा जी, सुमन सेठी जी अर्चना जैन, कृष्णा जैन, ममता पटौदी, अनामिका जैन , संगीता जैन ने परिषद की प्रोन्नति के लिये अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी और भजन प्रभू मेरे घर को प्यार करो पर बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी।

इस मौके पर बोर्ड सदस्य अपना नृत्य कौशल दिखाने में भला कैसे पीछे रहते । शिल्पा नवनीत जैन, शिल्पा अभिषेक, प्रीति पंकज ,शुभा जैन और चारु मोदी ने भी बॉलीवुड सोंग मीठी -मीठी सी ये मुनिया पर धमाकेदार नृत्य किया।

इसी बीच मुख्य अतिथि सरला सामरिया जी का परिचय दिया गया। अब सरला सामरिया जी ने अपने उद्बोधन से सरोवर से जुड़े सभी लोगों को परिषद के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को बखूबी निभाने का दायित्व दिया।

सभी बोर्ड सदस्यों और वरिष्ठ सदस्यों ने भी खूबसूरत नृत्य कर कार्यक्रम को यादगार बनाया।

इस मौके पर आये सभी गणमान्य और सम्माननीय अतिथियों ने अपने वक्तव्यों में परिषद को नयी ऊंचाई देने के लिये अपना आशीष दिया। वहीं मीडिया प्रतिनिधि के रूप में मौजूद हिंदी मिलाप की सब एडिटर शुभ्रता निगम जी ने कार्यक्रम में जैन समुदाय द्वारा किये जा रहे देश और समाज के प्रति योगदान की जमकर तारीफ की।

 

कार्यक्रम के अंत में सरोवर की सदस्य रूचि चौविसिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और इस मौके पर परिषद के केंद्रीय पदाधिकारियों ने भी ज़ूम के माध्यम से आशीर्वचन प्रेषित किये।

 

स्वाती जैन   ( हैदराबाद )

7013153327

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like